Adsense

मछलीशहर : प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने से बढ़ती है प्रतिभा : मानिक चन्द्र

जौनपुर। प्रतिभा के धनी विद्यार्थियों की क्षेत्र में कमी नहीं है उन्हें अच्छे मंच न मिलने के कारण उनकी प्रतिभा दबी है हम सबको उनके अंदर की छिपी प्रतिभा निखारने की आवश्यकता है। यह बातें नगर के सुजानगंज पड़ाव पर डॉ. मानिक चंद्र गुप्त धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संचालित एसएम पब्लिक स्कूल द्वारा 12 अगस्त को आयोजित सामान्य ज्ञान एवं चित्रकला प्रतियोगिता में अच्छे अंक पाने 33 वालों विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक मानिक चंद्र गुप्त ने कही।
उन्होंने मेधावी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोगों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए यह ट्रस्ट सदैव आगे खड़ा रहेगा। बताते चलें कि उक्त विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों से 900 सौ मेधावी छात्रों ने भाग लिया था। इस दौरान जूनियर चित्रकला में शिफा उरुज प्रथम, सूरज गौतम द्वितीय एवं जान्हवी गुप्ता तीसरे स्थान रही। सामान्य ज्ञान में जुनैरा प्रथम आंशिका दूसरे एवं स्वास्तिक सौरभ तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर चित्रकला में दिव्यांशू प्रथम शिवांगी दूसरे आरिफ नसीम तीसरे स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान में तस्मिया तहनीत प्रथम नवनीत दूसरे एवं सुजीत मौर्य तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा अन्य 21 अन्य मेधावी छात्रों को सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक डॉ. मानिक चंद्र एवं सुशीला गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. रमा गुप्ता ने सभी मेधावी छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सम्मान की कोई कीमत नहीं होती और आपको जीवन में मिला सम्मान हर वक्त आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। सम्मान से वंचित छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप मायूस न हो बल्कि इसे अपने जीवन लक्ष्य बनाकर आगे बढे़ कि हर प्रतियोगिता की स्पर्धा में रहे। इस दौरान डॉ. सुनील गुप्ता एवं डॉ. सुचिता गुप्ता ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित होना चाहिए ताकि क्षेत्र के सभी बच्चों को अपने अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने अवसर प्राप्त हो सके। प्रधानाचार्य साधना गुप्ता ने आये हुए अतिथियों एवं अविभावकों के प्रति आभार प्रकट किया और विद्यालय के सभी अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगों के अथक परिश्रम से ऐसा हो सका एवं सभी बच्चों को जीवन में लक्ष्य बनाकर लगातार आगे बढ़ने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments