मछलीशहर : अगस्त क्रान्ति के महानायकों को दी गयी श्रद्धांजलि

जौनपुर। मछलीशहर तहसील परिसर में आजादी के दीवाने रामदुलारे सिंह का हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी और रानी लक्ष्मीबाई ब्रिागेड के कार्यकर्ताओं द्वारा 76 पुण्यतिथि मनाया गया। इस दौरान सीओ अवधेश कुमार शुक्ल ने अमर शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिया गया बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज हम सबको अमर शहीदों के बताये गए पथ चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। इस दौरान कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने अमर शहीद को पुष्प अर्पित करते हुए सलामी दिए। वरिष्ठ सपा नेता पंधारी लाल यादव ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए तमाम पूर्वजों ने अपनी शहादत दी है जिसके बल पर आज हम सब आजाद भारत में घूम रहे है। बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के करियाव गांव निवासी रामदुलारे सिंह 19 अगस्त 1942 को तहसील भवन पर भारत माता की जय बोलते हुए भारतीय तिरंगा लहराया था। जिसे देश कर अंग्रेज सैनिकों ने अपना आपा खोते हुए गोली की बौछार कर दिया और वे शहीद हो गए थे। सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी और रानी लक्ष्मीबाई बिग्रेड के अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि जिस वीर सपूत ने अंग्रेजी हुकूमत की परवाह न करते हुए तहसील पर तिरंगा फहराने का साहस किया था उसे आज की जनता भूलती जा रही है। आने वाली पीढ़ी के यादगार के लिए हमें ऐसे कार्यक्रमों को करते रहना चाहिए। रामसहाय यादव, ठालू सिंह, लाल उपाध्याय, डॉ. धरम सिंह, अभिषेक सिंह, मो. दिलशाद, मुकेश, हरिशंकर श्रीवास्तव, मुन्ना यादव आदि लोग सरीख हो कर श्रद्धांजलि दी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534