खेतासराय : आधा दर्जन स्थानों से लाखों के माल गायब, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के चौधरी मार्केट के सामने बभनौटी वार्ड निवासी रमाशंकर पांडेय की पान की गुमटी है। दुकान मालिक रविवार की सुबह जब आए तो देखा की  गुमटी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा हजारों रुपए मूल्य का सिगरेट, पान मसाला व दो हजार नकद गायब है। इसके अलावा क्षेत्र के मवई गांव में मातवर यादव के सार में तीन मवेशी बांधे गये थे चोरी हो गये। इधर क्षेत्र के खुदौली गांव में रूपई सोनकर के मड़हे में बंधी एक भैंस चोरी हो गयी। सड़क किनारे मकान होने से रुपई को चोरी होने की भनक लगी और उसने शोर गुल किया। खेतासराय चौराहे के टेम्पो स्टैंड के पास ग्रामीणों और पशु तस्करों के बीच पत्थर बाजी भी हुई लेकिन बैखौफ पशु तस्कर वापस खुटहन की तरफ भाग लिये। इसी तरह शुक्रवार को भी क्षेत्र के चौकियां गुरैनी गांव में लालमन यादव के घर के सामने बंधी भैंस को तस्कर पिकप में लादकर ईंट पत्थर चलाते हुए भाग गए थे। ग्रामीणों ने इस मामले में तीन संदिग्ध युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस अब तक इस गिरोह का सुराग नहीं लगा सकी है। क्षेत्र में पशु चोरी की बढ़ती घटनाओं से पशुपालक अपने जानवरों की सुरक्षा के लिए चिंतित हो उठे हैं। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने कहा कि पशुओं के चोरी होने की सूचना मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है।

  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534