Adsense

मुंगराबादशाहपुर, मीरगंज में बारिश से ढहे कच्चे मकान, तीन की गयी जान

मुंगराबादशाहपुर/मीरगंज, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम धोलपुर (उमरगंज) में शनिवार की रात रुक-रुककर हो रही तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिर गया जिसके मलबे में दबकर तीन मवेशियों की मौत हो गयी। बताते हैं कि होलपुर (उमरगंज) निवासी रामनाथ यादव का कच्चा माकान शनिवार से ही रुक-रुककर हो रही तेज बारिश के चलते रात में एकाएक तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर गया जिसकी चपेट में आकर बगल में ही गोपीनाथ यादव की पशुशाला में बंधे तीन मवेशियों की मलबे में दबकर मौत हो गयी। इतना ही नहीं कच्चे दीवाल की चपेट में मेहनत मजदूरी कर पेट पालने वाले नन्हेलाल की झोपड़ी भी आ गयी जिससे उसमें रखा उसके घर गृहस्थी का सारा अनाज, सामान दबकर नष्ट हो गया यह तो महज संयोग ही था कि नन्हेलाल का परिवार दूसरी झोपड़ी में सो रहा था अन्यथा जनधन की बड़ी हानि होती। तेज आवाज के साथ कच्ची दीवार गिरने की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और मलबे को हटाया तब तक तीनों मवेशियों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे होलपुर के ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह सोनू ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए घटना की सूचना स्थानीय थाना एवं तहसील प्रशासन को दी।
मीरगंज : स्थानीय क्षेत्र के करियांव (डिहवा) गांव निवासी गंगा सिंह परिवार के संग घर में सो रहे थे। इसी बीच भोर में 4 बजे के आस-पास अचानक महिलाओं को चरमराहट की आवाज होने की आशंका हुई जिसे सुन घर के अंदर सो रही सभी महिलाएं अपने बच्चों को लेकर घर से बाहर भाग निकली। तभी भरभराकर कच्चा मकान जमीन पर धराशायी हो गया। पीडि़त के अनुसार घर में 20 हजार रुपया के साथ रखा गया घर गृहस्थी का सारा सामान दबकर नष्ट हो गया। ग्राम प्रधानपति रविशंकर सोनी ने मौके पर पहुंच आर्थिक एवं राशन सामग्री देने का भरपूर आश्वासन दिया।


Post a Comment

0 Comments