मुंगराबादशाहपुर : बाजारों में सज गई रंग बिरंगी राखियां

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन पर राखी बांधने की प्रथा चलती आ रही है। इस त्यौहार को हर्षोल्लास साथ समूचे क्षेत्र में मनाया जाता है। बाजारों में इन दिनों रक्षाबंधन के पहले ही जगह-जगह पर कस्बा तिराहों तथा आस-पास के बाजारों में दुकाने सज गई हैं। लोगों का कहना हैं कि राखी में जो भाई अपनी बहन के घर व बहन भाई के घर नहीं पहुंच पाती हैं। उनकी बहन राखी खरीदकर डाक से भेज देती हैं। इसलिए राखी की दुकानें एक सप्ताह पहले से ही सज गई हैं। इन दुकानों से लोग राखी खरीददारी करना प्रारंभ कर दिए हैं। क्षेत्र के नगर समेत पंवारा, मधुपुर, पुरऊपुर, सुवंसा, गरियांव, निभापुर सहित सभी प्रमुख छोटी-बड़ी बाजारों, कस्बों में रंग-बिरंगी राखी की दुकानें सजी हुई हैं। जहां बच्चे अधिकतर टैटू, मोटू, पतलू समेत अन्य प्रकार की राखियों को पसंद कर रहे हैं। वहीं युवा वर्ग रेशमी धागे में बंधे हुए रुद्राक्ष व अन्य प्रकार की शालीन राखियों को खरीद रहे हैं। इन दिनों स्थानीय बाजारों में अधिकांशतया चाइना की राखियां दिखाई दे रही हैं लेकिन इनकी बिक्री इस बार कम दिखाई दे रही है। अधिकतर लोग रेशम के धागे की राखियों को खरीदने में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन दिनों मुंगराबादशाहपुर नगर के चौराहों पर रंग-बिरंगी राखियों की दुकानों पर खरीदारों की लंबी फेहरिस्त देखी जा रही है। लोगों की मानें तो राखी का त्यौहार अब एक ही दिन शेष है लेकिन वह अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए खरीददारी कर रही हैं। दुकानदारों का कहना हैं कि रक्षाबंधन का त्यौहार आने में अब एक दिन ही शेष है, ऐसे में वह अपनी दुकान अभी से सजा लिए हैं।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534