जौनपुर। क्रांति दिवस पर शहर कांग्रेस द्वारा मशाल यात्रा शहर कांग्रेस कार्यालय सब्जी मण्डी से निकाली गयी। मशाल यात्रा में वीर शहीदों को याद किया गया और शहीदों श्रद्धांजलि नमन किया गया।
इस यात्रा में अध्यक्ष नेयाज ताहिर "शेखू", शहर प्रवक्ता नेसार ईलाही, शहर महासचिव शहनवाज़ खान, पूर्व प्रदेश महासचिव मुफ़्ती मेहंदी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अनुराग राय, पूर्व महामंत्री यूथ कांग्रेस विशाल खत्री, युवा कांग्रेस नगर महामंत्री गुलाम अब्बास, रामआसरे सेठ "सोनू", मो. ताहिर के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur