जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव में शनिवार की रात कमरे में अपने बड़े भाई के साथ बिस्तर पर सो रहे बालक को विषधर ने डंस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार नदी तट पर कर दिया।
बताते हैं कि गांव निवासी दयाभान सिंह के दोनों पुत्र रवि सिंह और दद्दू ( 9) शनिवार की शाम खा पीकर कमरे में एक ही बिस्तर पर सो गये। आधी रात के दद्दू ने अपने बड़े भाई से बताया कि उसके पैर में कुछ काट लिया है। उसमें जलन भी हो रही है। उसका भाई टार्च जलाकर इधर-उधर देखा तो कुछ दिखाई नहीं दिया। बाद फिर दोनों भाई सो गये। सुबह बिस्तर पर दद्दू मृत पाया गया। स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया गया लेकिन उन्होंने भी मौत की पुष्टि कर दी।
Tags
Jaunpur