Adsense

जौनपुर सिटी : जिला उद्योग बंधु/सीडा उद्योग बंधु की बैठक संपन्न


जौनपुर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु/सीडा उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विद्युत विभाग द्वारा स्वतंत्र फीडर की स्थापना, लोक निर्माण विभाग जौनपुर-वाराणसी मार्ग से प्लाईवुड फैक्ट्री तक संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य कराए जाने के संबंध में, औद्योगिक क्षेत्र सिधवन के सड़क, नाली की मरम्मत कराए जाने के संबंध में, सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण में दक्षिण और उत्तर साइड की टूटी मेन सड़क को ठीक कराया जाना, रोड की स्ट्रीट लाइटों एवं हाई मास्क लाइट नहीं जलती है जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि पी0डब्ल्यू0डी0 टेक्निकल विंग से जॉचकर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में अन्दर की सड़के चौराहे पर पूर्ण रुप से क्षत्रिग्रस्त हो चुकी है उनके मरम्मत कराये जाने के सम्बन्ध में, अग्निशमन द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत न किये जाने संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह 'इन्दु' पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, प्रदीप सिंह, उपायुक्त उद्योग एस.एस. रावत, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, अधि.अभि. विद्युत एस.सी.सोनोदिया आदि अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।    

Post a Comment

0 Comments