रामपुर : दो अक्टूबर से पूर्व हर हाल में शौचालयों का कराएं निर्माण : सीडीओ

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह व जिला पंचायत राज्य अधिकारी सभाजीत पाण्डेय विकास खंड रामपुर के सभागार में रामपुर, रामनगर व बरसठी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम प्रधानों की बैठक कर तीनों ब्लाकों के सभी गांवों में कराये जा रहे स्वच्छ शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए सभी गांवों को खुले में शौचमुक्त कराये जाने की बात कही। साथ ही सरकार द्वारा दी गयी धनराशि को अति शीघ्र लाभार्थियों के खाते में भेजने को कहा।
विकास खण्ड रामनगर में ग्रामसभा जमालापुर (पट्टी), सिरौली, कुम्भापुर, कसियांव, जवंसीपुर सहित दर्जनों गांव में शौचालय निर्माण कार्य में शिथिलता पर नाराजगी जताई। वहीं विकास खण्ड रामपुर में ग्राम सभा परानपुर, रामपुर, धनुहां, मई, राघोरामपट्टी, सहदतपुर सहित कई गांवों में शौचालय निर्माण कार्य न कराये जाने तथा विकास खण्ड बरसठी के दर्जनों गांवों में शौचालय निर्माण कार्य न कराये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए। कहा कि दो अक्टूबर से पूर्व सभी गांव हर हाल में शौचमुक्त होने चाहिए। सीडीओ ने ग्राम प्रधानों से अपील किया कि आप लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपनी ग्रामपंचायत को पूर्ण रुप से स्वच्छ रखें जिससे आप को स्वच्छता पर विशेष अंक दिया जा सके। उन्होंने कहा कि गांव में एक अगस्त से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के अन्तर्गत गांवों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा भेजी गयी टीमें गांवों का भ्रमण कर के वहां की साफ-सफाई की समुचित जांचकर रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी विकास कार्य की समीक्षा करते हुए ग्राम सचिवों से कहा कि आप लोग किसी भी कार्य योजना का फीडिंग कराकर ही कार्य करें अन्यथा उत्तरदायी आप लोग होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी रामदरश चौधरी एवं संचालन बीडीओ रामनगर रामचरित्र यादव ने किया। इस अवसर पर सुशांत शुक्ला, अरुण कुमार यादव, राजनाथ मिश्रा, ब्राहृानंद, बाबा मिश्रा, विद्यावती, अशोक शुक्ला, राकेश तिवारी, दीपक सिंह, अशोक सिंह, रणजीत सिंह, अजय यादव , शिवशंकर मौर्य, पंकज गौतम, कैलाश शुक्ला, विनय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534