- पीडि़त रिहाना दर दर ठोकर खाने को मजबूर

गाँव निवासी रिहाना बानो अपने पति फरियाद की बेवफाई की शिकार होकर अपने 6 वर्षीय पुत्र को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है। कारण कि पति ने गत 6 मई को रिहाना को बिना तलाक दिये दूसरी शादी कर ली तथा रिहाना को पुत्र सहित घर से बाहर निकाल दिया। पहले तो ले देकर उसका खर्चा कुछ दिनों तक चलता रहा लेकिन अब रिहाना दो जून की रोटी के लिए परेशान है। आरोप हैं कि उसके ससुर का इंतकाल हो चुका है। सास ने उसे और उसके छह वर्षीय पुत्र को घर से बाहर निकाल दिया है। कमरे में रखा बाक्स का ताला तोड़ उसमें रखे गहने भी निकाल कर दूसरी पत्नी को दे दिया गया। उसे कहीं रहने की जगह भी नहीं दी गई है। उसे अभी तक तो जेठानी अपने छप्पर में जगह दिए हुए है लेकिन वह आगे अपने बेटे के भविष्य को लेकर परेशान है।
Tags
Jaunpur