खुटहन : बगैर तीन तलाक के ही रचा ली दूसरी शादी


  • पीडि़त रिहाना दर दर ठोकर खाने को मजबूर

जौनपुर। तीन तलाक का मुद्दा जहां पूरे देश मे गरमाया हुआ है। वहीं इसे भी अख्तियार न कर शौहर ने बगैर तलाक दिए ही दूसरा निकाह कर पहली पत्नी और एक बच्चे को दर दर की ठोकरे खाने को विवश कर दिया है। जिसका उदाहरण इमामपुर गांव में देखने को मिला। पीडि़त पत्नी ने थाने पर प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
गाँव निवासी रिहाना बानो अपने पति फरियाद की बेवफाई की शिकार होकर अपने 6 वर्षीय पुत्र को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है। कारण कि पति ने गत 6 मई को रिहाना को बिना तलाक दिये दूसरी शादी कर ली तथा रिहाना को पुत्र सहित घर से बाहर निकाल दिया। पहले तो ले देकर उसका खर्चा कुछ दिनों तक चलता रहा लेकिन अब रिहाना दो जून की रोटी के लिए परेशान है। आरोप हैं कि उसके ससुर का इंतकाल हो चुका है। सास ने उसे और उसके छह वर्षीय पुत्र को घर से बाहर निकाल दिया है। कमरे में रखा बाक्स का ताला तोड़ उसमें रखे गहने भी निकाल कर दूसरी पत्नी को दे दिया गया। उसे कहीं रहने की जगह भी नहीं दी गई है। उसे अभी तक तो जेठानी अपने छप्पर में जगह दिए हुए है लेकिन वह आगे अपने बेटे के भविष्य को लेकर परेशान है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534