Adsense

मछलीशहर : मोबाइल लुटेरो को पुलिस ने किया अरेस्ट

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लुटेरो के पास से एक बाइक के साथ-साथ एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
बताते हैं कि दो दिन पूर्व क्षेत्र के सिरनेतगंज बाजार से बाइक सवार दो बदमाशों ने सड़क पर बात करते हुए जा रहे कोढ़ा गांव निवासी अमिताब पुत्र बड़ेलाल के मोबाइल को छीनकर मुंगराबादशाहपुर की तरफ भाग गये। पीड़ित द्वारा बाइक का नम्बर नोट कर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह को मोबाइल पर लूट की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पीडि़त द्वारा बताये गये बाइक के नम्बर को सर्च कर बाइक स्वामी तक पहुंच गई। इस दौरान बाइक स्वामी ने बताया कि बाइक बहन का लड़का ले गये है। जिसके बाद वाहन स्वामी के निशानदेही के आधार पर पुलिस मोबाइल लूट के मुख्य आरोपी भाऊपुर गांव निवासी लाल साहब पुत्र राम अजोर एवं उपने साथी विश्वपालपुर गांव निवासी दिनेश कुमार यादव पुत्र अमरनाथ उर्फ हरखाली यादव के घर तक पहुंच गई लेकिन आरोपी के घर पर मौजूद न मिलने पर खाली हाथ वापस लौट आयी। इसी बीच मुखबीर की सूचना मिली कि दोनों आरोपी बाइक से मछलीशहर की तरफ जा रहे है। जिसके बाद कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर हंसा लाल, एसआई रोहित कुमार मिश्रा, एसआई विवेकानंद एवं कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य कांस्टेबल के साथ मिलकर जाल बिछाकर सुजानगंज पड़ाव पर वाहन चेकिंन कर शुरु कर दिया। इस बीच मोबाइल लुटेरे पहुंच गये और पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा लुटेरो से कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया कि मुस्तफाबाद से भी एक मोबाइल की लूट किये थे जो कि जांच के बाद पता चला कि वह मोबाइल विकास दुबे पुत्र दिवाकर निवासी जोगापुर थाना रामपुर की थी। पुलिस द्वारा लिये गये तलाशी के दौरान लुटेरों के पास से एक तमंचा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस व बाइक बरामद हुआ।

  

Post a Comment

0 Comments