Adsense

मछलीशहर : जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जत्था रवाना

जौनपुर। सावन माह शुरु होते ही मछलीशहर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कांवरियों की धूम मच गई है। जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जत्था गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते संगम तट इलाहाबाद के लिए रवाना हुआ।
सावन के तिथि त्रयोदशी को बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए जमालपुर, कोठरी गांव से आजाद कांवरिया संघ व बोल बम्ब कावरिया संघ जमालपुर के नेतृत्व में कांवरियों का जत्था संगम तट इलाहाबाद के लिए रवाना हुआ। डीजे, ढोल नगाड़े पर नाचते झूमते हुए ग्रामीणों ने बाबा बलराम दास मंदिर, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर होते हुए कारोबिर मंदिर पहुंचा। जहां से लोग अपने-अपने वाहनों से जलाभिषेक के लिए जल लेने संगम नगरी के लिए रवाना हुए। जत्थे में शामिल लोग मंगलवार की शाम संगम से गंगा जल लेकर लौटेंगे और बुधवार को देर सायंकाल गौरीशंकर धाम सुजानगंज पहुंच कर वहीं विश्राम करेंगे। गुरुवार त्रयोदशी को सुबह गौरीशंकर महादेव मंदिर व शोभनाथ महादेव मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों को पूरी श्रद्धा के साथ ग्रामीणों ने नाचते गाते जयकारे लगाते विदा किया। इस अवसर पर रामानंद बिंद, विनोद कनौजिया, नन्हेलाल, लालबहादुर, सागर कनौजिया, राकेश बिंद, रामचन्द्र, राहुल कनौजिया, अच्छेलाल बिंद, गोविंदा, संजय, लल्लन, छोटेलाल, विजय बिंद, रमेश आदि लोग मौजूद रहे।

  

Post a Comment

0 Comments