Adsense

जौनपुर सिटी : प्रधानमंत्री जन विकास के लिए जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक

जौनपुर। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सिंह प्रताप देव ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए भारत सरकार द्वारा नगर पालिका क्षेत्र जौनपुर का चयन किया गया है। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल्य आबादी के लिए प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गए जाने पर विचार किया गया। अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता तथा कौशल विकास कार्यक्रम के लिए परियोजना स्थापित किये जाने पर विचार, गठित जिला योजना समिति द्वारा विभागों से उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव पर विचार, प्रस्ताव उपलब्ध कराने वाले विभाग व प्रोजेक्ट के चयन पर विचार किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामजी पाण्डेय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम सेंटर, जिला विद्यालय निरीक्षक को राजकीय विद्यालयों में छात्राओं, छात्रों के लिए हॉस्टल, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष कक्षा का निर्माण, विद्यालयों में स्मार्टनेश कक्षाएं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्टनेस कक्षाएं, प्राथमिक विद्यालयों का निर्माण, प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाएं का निर्माण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को सद्भाव मंडप का निर्माण, फल-सब्जी, मछली, मीट मंडी कांप्लेक्स का निर्माण तथा नगर पालिका परिषद जौनपुर में प्राप्त होने वाले प्रस्ताव के लिए भूमि उपलब्ध कराना, अधिशासी अभियंता विद्युत जौनपुर को विद्युत सबस्टेशन स्थापित कर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्थ करने पर विचार, स्ट्रीट लाइट अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण, अधिशासी अभियंता जल निगम को हैंडपंपों की स्थापना, पाइपलाइन परियोजना, वाटर एटीएम की स्थापना, प्रधानाचार्य आईटीआई को आईटीआई की स्थापना, अतिरिक्त एवं नवीन ट्रेड की स्थापना, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक को पॉलिटेक्निक की स्थापना, अतिरिक्त एवं नवीन ट्रेड की स्थापना, परियोजना अधिकारी नेडा को सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर बेस्ट, आरओ वाटर सप्लाइ जिला समन्वयक कौशल विकास को कौशल विकास के अंतर्गत ट्रेनिंग सेंटर, अल्पसंख्यकों का तकनीकी एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण, जिला समाज कल्याण अधिकारी को वृद्धावस्था हॉस्टल का निर्माण, जिला कार्यक्रम अधिकारी को कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को अल्पसंख्यक उद्यमियों के लिए सहायता प्रदान करने पर विचार किया गया। सभी प्रकार के प्रस्तावों को नगर पालिका परिषद जौनपुर के अंतर्गत ही बनाये जाने के लिए प्रस्ताव चार दिन में उपलब्ध कराने के लिए प्रारुप दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त उपस्थित सांसद एवं मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिये गये सुझाव पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती माया टण्डन, मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सेवा योजन अधिकारी राजीव सिंह, ईओ नगर पालिका कृष्णानन्द, पीओ नेडा, अधिशासी अभियंता विद्युत एससी सोनोदिया, अधिशासी अभियंता जलनिगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक, पूर्व विधायक अफजाल अहमद, बांकेलाल सोनकर, मो. अनवर कासमी, आसिफ महबूब एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments