जौनपुर ब्रेकिंग : एसपी ने पुलिस लाइन से की दो नए इंस्पेक्टरों की तैनाती
byJaunpur Live-
जौनपुर के SP दिनेश पाल सिंह ने पुलिस लाइन से दो नए इंस्पेक्टरों की तैनाती की है जिसमें इंस्पेक्टर उमेश देव को अतिरिक्त प्रभारी अपराध एवं कानून व्यवस्था थाना शहर कोतवाली, श्यामदास दास वर्मा को अतिरिक्त प्रभारी अपराध एवं कानून व्यवस्था थाना मछलीशहर बनाया है।