मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने लटक रहे विद्युत तार में पिकअप गाड़ी के फंसने से तार टूटकर गिर गया। जिससे हड़कम्प मच गया। संयोग ही अच्छा रहा कि तार में विद्युत धारा उस समय प्रवाहित नहीं हो रही थी नहीं तो किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। सोमवार की सुबह एक टेंट व्यवसायी ने अपनी पिकअप गाड़ी पर सामान लादकर कहीं ले जा रहा था। इसी बीच वह उक्त स्थान पर पहुंच तो रोड के बगल खड़े विद्युत पोल से काफी नीचे लटक रहे विद्युत में वाहन के पीछे का भाग फंस गया। जब तक चालक कुछ समझ पाता गाड़ी 50 मीटर आगे बढ़ने के चलते तार पूरी तरह से टूट गया। संयोग से विद्युत करेंट बंद था। जिसकी वजह से कोई अप्रिय घटना होने से बाल-बाल बच गया। लोगों ने विद्युत विभाग के प्रति काफी नारजगी जतायी। लोगों का कहना रहा कि विद्युत तार ढीला होने के चलते इस तरह की घटना हुई अगर विद्युत करेंट प्रवाहित होता तो क्या होता? कुछ समय के लिए बाजारवासियों ने टूटे तार के आस-पास बेंच लगाकर आवागमन बंद कर दिया था। तार हटाने के बाद आवागमन चालू किया।
Tags
Jaunpur