Adsense

मछलीशहर : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत

  
मां को राखी बंधवाने लेकर ननिहाल गया था युवक लौटते समय हुई घटना
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर जंघई मार्ग पर बरहता गांव के पास अज्ञात चार पहिया वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया और सीएचसी में उपचार कर दौरान मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गांव निवासी राजकुमार (25) पुत्र लालचंद रविवार को अपनी मां सावित्री देवी को राखी बंधवाने के लिए ननिहाल तिलोरा गांव निवासी केवला प्रसाद गौतम के यहां गया था। मां द्वारा जब अपने भाइयों कलाई में राखी बांधने के बाद राजकुमार गौतम जब बाइक से घर वापस आते समय ज्यों ही बरहता गांव के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुये फरार हो गयी। बाइक सवार गंभीर रुप से घायल होकर सड़क पर गिर गया और तड़पने लगा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर परिजन नगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने युवक की हालत नाजुक देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस की दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक राजगीर का काम करता था। तीन भाइयों विनय, राजकुमार, मनोज में दूसरे नम्बर का था। मृतक की शादी दो साल पहले हुई थी। पत्नी खुशबू गर्भवती है। पति के मरने से अजन्मे बच्चे का भविष्य अंधकारमय हो गया है। वहीं पिता लालचंद व मां सावित्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मां खुद को बेटे की मौत का जिम्मेदार मान रही है। राखी बांधने के लिये बेटे की मायके न लेकर गई होती तो शायद बेटे की जान बच जाती। बड़े व छोटे भाई को अपने भाई के खोने का डर था।

Post a Comment

0 Comments