Adsense

जौनपुर सिटी : संभल कर जाइए! मौत मुंह बाये खड़ी है

जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहे से आजमगढ़ मार्ग पर स्थित गोमती नदी पर बने शास्त्री पुल पर कई जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। पानी का समुचित निकास न होने से जरा भी बरसात में पानी भर जाता है। अभी 2 दिन पहले विभाग द्वारा पानी निकासी के लिये पुल के किनारे पर होल बनाये गये थे। वह मिट्टी से पूरी तरीके से पट चुके थे। विभाग द्वारा उसको खुलवाया गया लेकिन खुलवाकर मिट्टी वहीं पर छोड़ दिया गया। इससे पुनः मिट्टी उस होल में भर गयी। पुल के बगल में जो पटरी बनी हुई है, उस पर एक बड़ा होल है। कोई भी व्यक्ति गिर करके सीधे नदी में जा सकता है। इतना ही नहीं, सरिया पूरी तरीके से गलकर टूट गयी है। सम्बन्धित विभाग आंख मूंदे बैठा हुआ है जबकि उसी मार्ग से पूरे दिन सैकड़ों की संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों को आना-जाना रहता है। किसी भी अधिकारी को इस जानलेवा गड्ढा दिखायी नहीं दे रहा है। इस वक्त रूट डायवर्जन की वजह से इस मार्ग पर काफी वाहनों का दबाव है। सम्बन्धित अधिकारियों को सड़क को दुरूस्त रखने की जिम्मेदारी होती है लेकिन वे मूकदर्शक् बने हुये हैं। लापरवाही का नतीजा है कि प्रशासन जब चेतेगा, तब तक उस गड्ढे में कोई व्यक्ति गिर करके अपनी जान गवा देगा।



Post a Comment

0 Comments