जौनपुर : हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-ए-गदीर का पर्व

गरीबों को कराया गया भोजन, ग्रामीणांचलों में भी ईद-ए-गदीर मनाई गयी
जौनपुर। ईद-ए-गदीर के अवसर पर शिया मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में प्रात:काल से ही चहल पहल देखी गई घरों से कलाम-ए-पाक की तेलावत व गदीर के आमाल की आवाजें बुलंद हो रही थी। इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद कसेरी बाजार में नमाज के बाद नज्र का आयोजन वक्फ शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली, प्रबंधक शेख अली मंजर डेजी के देख-रेख में किया गया।

अंजुमन गुलशने इस्लाम के नेतृत्व में मस्जिद हैय्या अला खैरिल अमल में इमाम-ए-जुमा मौलाना महफुजुल हसन खां ने ईद-ए-गदीर के मौके पर सम्बोधित करते हुये कहा कि शिया मुसलमान 18 जिल्लहिजा को ईद ए गदीर मनाते है। इसी दिन पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद अ.स.व.व. ने हज से लौटते हुये कुम में गदीर के मैदान में सवा लाख हाजियों के दर मियान हजरत अली अ.स. को अपना उत्तराधिकारी बनाया। तकरीर के बाद जुलूस उठकर जे.डी. के आवास से होता हुआ शेख मोहम्मद इस्लाम के चौक पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया। ईद ए गदीर के अवसर पर शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसाइटी के कार्यालय मखदुम शाहअढ़न में नज्र का आयोजन संस्था के संरक्षक शेख हसीन अहमद के देख रेख में किया गया।
इसके बाद 10 अति गरीब व्यक्तियों को ओलंदगंज स्थित प्रसिद्ध होटल में पेटभर भोजन कराया गया व देश व कौम तरक्की, खुशहाली के लिए दुआ की गई। चहारसू स्थित शिया मस्जिद में मौलाना फजले मुमताज ने नमाज, आमाल ईद-ए-गदीर व महफिल को सम्बोधिकत किया। सदर चुग्गी की मस्जिद में मौलाना मुस्तफा इस्लामी ने तकरीरधज्र किया। उर्दू बाजार स्थित जौनपुर अजादारी एसोसिएशन के कैम्प कार्यालय पर तहसीन अब्बास सोनी महासचिव ने ईद-ए-गदीर पर नज्र का आयोजन किया। उक्त सभी कार्यक्रमों में सैय्यद असगर हुसैन जैदी, अकबर हुसैन एडवोकेट, हाजी सादीक मेंहदी, एएम डेजी, तालिब रजा शकील एडवोकेट, असलम नकवी, जफर अब्बास जफ्फू, नासिर रजा गुड्डू, हाजी समीर अली, लाडले जैदी, एमएम हीरा, आदिल अब्बास, वसीम हैदर, शौकत हुसैन, बन्ने, फहीम हैदर, डॉ. राहिल फैजी व बहादुर एवं अनजुमानों के गणमान्य जन मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534