गरीबों को कराया गया भोजन, ग्रामीणांचलों में भी ईद-ए-गदीर मनाई गयी
जौनपुर। ईद-ए-गदीर के अवसर पर शिया मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में प्रात:काल से ही चहल पहल देखी गई घरों से कलाम-ए-पाक की तेलावत व गदीर के आमाल की आवाजें बुलंद हो रही थी। इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद कसेरी बाजार में नमाज के बाद नज्र का आयोजन वक्फ शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली, प्रबंधक शेख अली मंजर डेजी के देख-रेख में किया गया।
अंजुमन गुलशने इस्लाम के नेतृत्व में मस्जिद हैय्या अला खैरिल अमल में इमाम-ए-जुमा मौलाना महफुजुल हसन खां ने ईद-ए-गदीर के मौके पर सम्बोधित करते हुये कहा कि शिया मुसलमान 18 जिल्लहिजा को ईद ए गदीर मनाते है। इसी दिन पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद अ.स.व.व. ने हज से लौटते हुये कुम में गदीर के मैदान में सवा लाख हाजियों के दर मियान हजरत अली अ.स. को अपना उत्तराधिकारी बनाया। तकरीर के बाद जुलूस उठकर जे.डी. के आवास से होता हुआ शेख मोहम्मद इस्लाम के चौक पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया। ईद ए गदीर के अवसर पर शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसाइटी के कार्यालय मखदुम शाहअढ़न में नज्र का आयोजन संस्था के संरक्षक शेख हसीन अहमद के देख रेख में किया गया।

Tags
Jaunpur