नेवढ़िया : पोती की मौत के बाद दादा ने नेवढि़या थाने पर दी तहरीर


  • बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

सुरेरी, जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव निवासी 18 वर्षीय चंदा पटेल पुत्री मनीजर पटेल बुधवार की शाम घर से कुछ ही दूर खेत की तरफ जा रही थी कि अचानक पहले से ही खेत में गिरे 11 हजार बोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी बुरी तरह से झुलसकर मौके पर है मौत हो गई थी। वहीं परिजन जब देर शाम तक चंदा घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन करना शुरु किये खोजबीन के दौरान चंदा घर से कुछ ही दूर पर गिरे हुए तार पर झुलसी मृतक पड़ी हुई थी। आक्रोशित परिजनों संघ ग्रामीणों ने युवती के शव को लेकर रात करीब नौ बजे मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर शिवपुर बाईपास के पास शव को रखकर घंटों जाम किया और बिजली विभाग के कर्मचारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने व मुआवजा की मांग करने लगे। घंटों चले जाम के दौरान दोनों तरफ गाडि़यों की लंबी कतार लग गई थी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मडियाहूं रामभुवन यादव मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। वहीं गुरुवार की सुबह मृतक चंदा पटेल के दादा रामनाथ ने नेवढि़या थाने पर पहुंचकर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढि़या विनोद यादव ने बताया कि तहरीर मिली हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534