
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों में शिक्षकों और कर्मचारियों की दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहने से विद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। गंगादीन रामकुमार इंटर कालेज रामगढ़ बंधवा के प्रधानाचार्य एवं डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से पठन-पाठन सहित अन्य कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। स्कूलों में शिक्षकों के चाक डाउन से जहां शिक्षण व्यवस्था चरमरा गयी है, वहीं कार्यालयों के बाहर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर कार्य का बहिष्कार करते हुए कलमबंद हड़ताल किया। गौरतलब हो कि पुरानी पेंशन एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर क्षेत्र के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने तीन दिन तक हड़ताल किया है। सर्वोदय इण्टर कालेज में तैनात शिक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन के बाद आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय किया जाएगा।
विद्यालयों में प्रभावित रही पढ़ाई
शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से प्राथमिक, जूनियर व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था चरमरा गयी है। चाकबंद हड़ताल के कारण शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार करते हुए शिक्षण कार्य नहीं किया हालांकि, स्कूल खुले रहे।