जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा मोड़ के पास शनिवार को स्कार्पियों के धक्का से बाइक सवार आईटीआई के दो छात्र घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी एम्बुलेंस से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद चालक स्कार्पियों समेत फरार हो गया।
खुटहन थाना क्षेत्र के बड़नपुर निवासी 19 वर्षीय विपिन पुत्र राजेश और 20 वर्षीय संतोष पुत्र रामअवध एक बाइक से सुबह कोल्हनामउ आईटीआई की परीक्षा देने जा रहे थे। भुड़कुड़ा मोड़ के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही एक स्कार्पियों ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों छात्र घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के परिजनों को जानकारी दी।
Tags
Jaunpur