Adsense

जौनपुर सिटी : अकीदत के साथ मना कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा

जौनपुर। ईद-उल-अजहा का पर्व बुधवार को जिले में अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने खुदा की राह में कुर्बानी पेश कर ईदगाहों में जाकर नमाज अदा की। नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी साथ ही सामूहिक रुप से मुल्क के अमन चैन और तरक्की के लिए दुआएं मांगी गयी। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किये थे। सुबह से ही रुहट्टा से लेकर कोतवाली तिराहे तक बैरिकेटिंग कर आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थे। सुन्नी समुदाय के लोगों ने मछलीशहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह में नमाज अदा की जहां मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी की सरपरस्ती में मौलाना फैसल कमर ने देश में अमन शांति के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दी। 
इधर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एसपी दिनेश पाल सिंह के साथ प्रात: शाही ईदगाह मछलीशहर पड़ाव पर पहुंचकर सकुशल इदुज्जुहा (बकरीद) की नमाज करायी। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दु, पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद, डॉ. केपी यादव, सपा नेता श्रवण जायसवाल, निखिलेश सिंह, अनवारुल हक गुड्डू, आरिफ हबीब, ईदगाह कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जाफर एहसन जाफरी, सलमान शेख, एकराम सौदागार, सहित दर्जनों लोगों से गले मिलकर बकरीद की बधाई दिया। मौके पर उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी सहित पुलिस एवं प्रशासन के लोग तैनात रहे। ईद उल अजहा (बकरीद) के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्टे्रट ने साम्प्रदायिक संवेदनशील गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 27 मजिस्टे्रटों को थानावार तैनात किया है।







Post a Comment

0 Comments