Adsense

जौनपुर सिटी : एआईएमआईएम ने बाढ़ पीड़ितों के लिए एकत्र किया 34 हजार

जौनपुर। केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी के नेतृत्व में शाही ईदगाह के मुख्य द्वार के सामने सहायता कैम्प लगाया गया। कैम्प के माध्यम से नमाज़ियों तथा राहगीरों से सहायता हेतु अपील की गई तथा भारी संख्या में लोगो ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राशि दान की।
एआईएमआईएम जिला इकाई ने ईद-उल-अज़हा की नमाज़ के बाद केरल बाढ़ पीड़ित सहायता कैम्प लगाया है जिसमें जौनपुर की जनता ने सहयोग राशि दी है। उन्होंने बताया कि कैम्प द्वारा 34 हज़ार 610 रुपये एकत्र हुआ है। इसमें और बढोतरी कर केरल सरकार द्वारा जारी ऑफिसियल अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाढ़ राहत कोष में जमा कराया जाएगा। उन्होंने अन्य राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए धनराशी इकठ्ठा कर राहत कोष में जमा कराएं। इस अवसर पर व्यापार मंडल कल्याण सीमिति अध्यक्ष जावेद अज़ीम, जामी हबीब एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, तारिक सिद्दीकी, मोबीन वारसी, नगर प्रभारी महताब सिद्दीकी, मोहम्मद मेराज, हसीन, अज़ीम, मीडिया प्रभारी साजिद अंसारी, सत्यम शर्मा, शाहबाज अंसारी, ओसामा, रेहान, अज़हर, अकबर, मिस्टर, सल्ली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments