Adsense

मीरगंज : परिवार के भरण पोषण की चिंता से किसान की तबियत बिगड़ी, मौत

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अशवा गांव के (कबितान) पुरवा में एक अन्नदाता किसान की पारिवारिक भरण पोषण की चिंता के चलते हृदयाघात से मौत हो गई।
उक्त गांव निवासी नन्हकू गौतम (55) पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कलह के चलते परेशान रहता था। वह बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे के आस—पास अपने खेत की तरफ गया था। वापस आने पर सीने में दर्द होने की बात अपने परिजनों से बताई। जिस पर परिजनों ने हल्के में लिया लेकिन दर्द बढ़ता देख जब तक कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गयी। अनुमान लगाया जाता हैं कि उसे दिल का दौरा पड़ गया। ग्रामीणों की मानें तो इस बार खेती अच्छी न होने से परिवार के भरण पोषण की चिंता में भी वह बेहद तनाव ग्रस्त था।

  

Post a Comment

0 Comments