जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर गोमती पुल के पास से बुधवार भोर में चोरी गई बोलेरो पिकअप को पुलिस ने बरामद कर लिया। इस दौरान चालक फरार हो गया।
बताते हैं कि चंदवक थानाध्यक्ष शशि चंद चौधरी, एसआई गोविंद हरि वर्मा व हमराहिओं संग मोढ़ैला पर गश्त कर रहे थे कि थानागद्दी की तरफ से बोलेरो पिकअप आते दिखाई दी रोकने पर चालक लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर पुल पर रोक लिया इसी बीच चालक फरार हो गया। बोलेरो पिकअप एक सप्ताह पहले चंदवक बाजार से चोरी हो गई थी जिस पर आलू लदा था।
Tags
Jaunpur