जौनपुर सिटी : धरने को सफल बनाने की हुई अपील

जौनपुर। कर्मचारी अधिकारी शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष अरविन्द कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जनजागरण के तहत जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुए विकास भवन, कोषागार, सिचाई, पीडब्ल्युडी आदि कार्यालयों का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित हुए।
पेंशन बहाली मंच के संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जिले के सभी कर्मचारी, अधिकारी एवं शिक्षकों को कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर गुरूवार 9 अगस्त को प्रात: 10 बजे भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए धरने को सफल बनाने का अनुरोध किया। परिषद के जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह, संरक्षक सीबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष फूलचन्द्र कन्नौजिया, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदीप कुमार सिंह, सफाई कर्मचारी संघ के अमरदेव यादव, संजय चौधरी, वाणिज्य कर संघ के अध्यक्ष लल्लू सोनकर एवं ताराशंकर उपाध्याय, संग्रह अमीन संघ के अध्यक्ष बदरे आलम, लेखपाल संघ के विरेन्द्र कुमार सिंह, चकबंदी संघ के शिवशंकर यादव, बोरिंग टेक्नीशियन के अध्यक्ष क्षत्रधारी सिंह, रामलाल पाल, अजय आदि ने धरना सफल बनाने की अपील की।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534