जौनपुर सिटी : अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावियों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। शहर के हिंदी भवन में आयोजित एक समारोह में अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्रों को मेडल, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, डायरी, पेन और उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। माइनर्टी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को हिंदी भवन में आयोजित समारोह में मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म बच्चे शामिल थे। समारोह में यूपी बोर्ड, सीबीएससी, आईएससी, मदरसा बोर्ड के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था। सम्मानित होने वालों में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक थी। जिले के सभी तहसीलों से प्रतिभाशाली छात्रों को बुलाया गया था।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन और सपा नेता डॉ. केपी यादव ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही छात्र सफलता के लिए किसी भी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। ऐसे आयोजनों से मेधावी छात्रों की हौसला अफजाई होती है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्रों के लिए ऐसे आयोजन मदार साबित होंगे। उन्होंने किसी गरीब बच्चे को गोंदलकर पढ़ाने की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता कर रह पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद ने कहा कि शिक्षा की बदौलत ही अल्पसंख्यक समुदायक के बच्चे भी अब हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अख्तर सईद, डॉ. अजहर जाफरी, नरेंद्र कौर भाटिया, मड़ियाहूं नगर पंचायत की अध्यक्ष रुकसाना कमाल, कारी जिया ने भी समारोह को संबोधित किया। संचालन मेंहदी हसन एडवोकेट ने किया। आयोजक संस्था के अध्यक्ष हफीज शाह ने आभार व्यक्त किया। शायर रामिश दिलावर जौनपुरी ने कलाम पेश किया। मौलाना कमालुद्दीन ने तकरीर की। इस मौके पर एजाज अहमद, हाजी अजमत खां, शकील मंसूरी, साकिब, बेलाल, खुर्रम खां, सादाब नेसार, हसनैन कमर, मो. जावेद, फैसल हसन तबरेज समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534