जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर में रविवार को नगर पालिका प्रशासन व नगर व्यापार मंडल के सहयोग से जनजागरुकता रैली निकाली गई। पॉलीथिन हटाओ- बैग अपनाओ के साथ अनेक प्रकार के स्लोगन लिखित तख्तियां व बैनर हाथ में लेकर लोगों ने सम्पूर्ण नगर में भ्रमण किया। नगर के मुख्य तिराहे से निकाली गई जनजागरुकता रैली साहबगंज, अंजही, कटरा, गुड़हाई आदि मोहल्लों से होते हुए नई बाजार तिराहे पर जाकर समाप्त हुई।
पालिकाध्यक्ष शिव गोविंद साहू ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि कोई प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो सकती है इसलिए लोग सावधान रहें। प्रतिबंधित पलीथिन का प्रयोग न तो खुद करें और दूसरों को भी न करने की सीख दें। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग स्वास्थ्य के साथ ही खेतों के लिए भी हानिकारक है। नगर व्यापार मंडल के महामंत्री विश्वामित्र गुप्त ने भी इसके इस्तेमाल से बचने की लोगों को नसीहत दी। इस मौके पर रैली में शामिल लोगों ने घरों में कपड़े के थैले भी वितरित किये। इस मौके पर उमर वैश्य समाज के पदाधिकारी राजकुमार, रामकुमार, वीरेंद्र गुप्त, राजेश गुप्त, सभासद गयासुद्दीन, धर्मेंद्र, दीपू मोदनवाल, जंगलदास, विजय बहादुर, विनोद कुमार, आलोक कुमार सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।
Tags
Jaunpur