जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के मेदपुर बनकट गांव में बिजली करंट से 25 वर्षीय युवक किशन बनवासी उर्फ रोशन कुमार पुत्र रामचंद्र बनवासी (फौजी) की मौत हो गयी। घटना उस समय घटी जब युवक अपने गांव में शुक्रवार के देर की शाम तालाब में मछली पकड़ने गया था । वहां तालाब से थोड़ी दूर बिजली देख भीगे हाथ ही पुजारी सिंह के यहां बरामदे में मोबाईल लगाने लगा। इस दौरान बिजली की चपेट में आ गया जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे गोधना स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसकी मौत हो गयी। इस ह्रदयविदारक दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी अचानक मौत से परिजनों में शोक है।
Tags
Jaunpur