जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के नाथूपुर चौराहा के पास नवासी अनिल कुमार पाल के घर के बगल से उनकी एक दर्जन बकरियों को बीती रात पिकअप से चोर उड़ा ले गए। पूछे जाने पर अनिल कुमार ने बताया उक्त सभी बकरियां राजस्थानी नस्ल की थी तथा प्रत्येक बकरी 12 हजार मूल्य देकर खरीदा गया था। उक्त बकरियों की कीमत लगभग दो लाख रूपय थी। बीती रात घर के बगल मड़हे में उक्त सभी बकरियां बंधी हुई थी। रात करीब एक बजे पिकअप से आए चोरों ने चाकू से खूटे में बंधी बकरियों के पगहे को काटकर पिकअप पर लाद ले गए। मामले की जानकारी अनिल कुमार को सुबह उठने पर हुई। पड़ोसियों ने बताया कि रात में एक पिकअप गाड़ी आकर कुछ दूर पर खड़ी हुई थी। उम्मीद लगाया जाता है कि उक्त सभी बकरियां पिकअप से लादकर ले जाई गई हैं। मामले की जानकारी शुक्रवार को शाम अनिल कुमार ने जफराबाद पुलिस को तहरीर के माध्यम से दिया है। पूछे जाने पर जफराबाद पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। ज्ञात हो कि उक्त चौराहा पुलिस का चेकिंग पॉइंट माना जाता रहा है, परंतु बीती रात पुलिस की गश्त के अभाव में उक्त घटना को चोरों ने बड़े आसानी से अंजाम दे दिया।
Tags
Jaunpur