Adsense

मछलीशहर : पर्यावरण की सुरक्षा लिए बच्चों ने लिया संकल्प, किया पौधारोपण

जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र में स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल निकामुद्दीनपुर के विद्यार्थियों ने पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने के लिए संकल्प लेते हुए खाली स्थानों पर पौधारोपण कर आमजन को भी संदेश दिया कि जहां भी खाली जमीन हो वहां पर पौधारोपण किया जाय। इस दौरान स्कूल के संस्थापक, प्रबंधक नोमान खां ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पौधारोपण करना बड़ा ही नेक कार्य है। लगातार वृक्षों के कटान से प्राकृतिक असंतुलन पैदा हो रहा है। इसका एक मात्र विकल्प है कि अधिक से अधिक पौधा लगाये जायं। पौधरोपण के दौरान प्रधानाचार्य तोषी सिंह ने कहा कि पौधारोपण करना पुनीत कार्य है और जब यही पौधा वृक्ष का रूप धारण कर लेंगे तो हमें अनेक फायदे मिलेंगे। एक तरफ जहां हमारे स्वास्थ्य के लिए ऑक्सीजन देगा, वहीं हमें ताजे फल आदि देंगे। इस दौरान रीना सिंह, सुनील बिंद, विनोद यादव, आशीष गौतम, धर्मेंद्र गौतम, करण सिंह, उजमा बानो, सफिया अंजुम, तेज बहादुर यादव, सरोज बिंद, हर्षिता जायसवाल, धर्मेन्द्र एवं अरुण सहित सभी अध्यापक, बच्चे मौजूद रहे।

  

Post a Comment

0 Comments