Adsense

जौनपुर सिटी : विद्यार्थियों को खिलायी गयी एलवेंडाजोल की दवा

जौनपुर। राष्ट्रीय कृमि दिवस पर सोमवार को सीएमओ डॉ. रामजी पाण्डेय द्वारा सदानन्द सरस्वती शिशु मन्दिर, प्रतिमा विसर्जन घाट, नखास, जौनपुर में बच्चों को एलवेन्डाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि एलवेन्डाजोल की दवा पूर्णत: सुरक्षित है, पेट में कृमि होने से बच्चों में खून की कमी, चिड़चिड़ापन आदि की समस्या आ जाती है। कीड़े की गोली (एलवेन्डाजोल 400 मिग्रा) खाने से बच्चों में इनीमिया में कमी एवं पोषण स्तर में वृद्धि, बच्चों शारीरिक वृद्धि व वजन बढ़ना, मानसिक एवं शारीरिक विकास में बढ़ोत्तरी तथा अन्य बीमारियों से बचाने के लिए प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। जनपद के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को कृमि नाशक दवा की खुराक खिलाई गयी। सभी को कृमि से होने वाले बीमारियों के बारे में जानकारी दी गयी। नोडल अधिकारी डॉ. डीपी यादव द्वारा बताया गया कि 1-19 वर्ष के समस्त बच्चों को कृमि की दवा खिलाई जायेगी तथा जो बच्चे छूट जाते हैं उन्हें माप-अप राउण्ड में 25 अगस्त को कृमि की दवा खिलायी जायेगी। एक वर्ष से दो वर्ष के बच्चों को एलवेन्डाजोल की आधी गोली चूर्ण बनाकर दी जायेगी।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. डीपी यादव द्वारा सदानन्द सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य श्रीश पाठक एवं समस्त अध्यापक व कर्मचारियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर डॉ. आरके सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी देवेन्द्र सिंह जिला शिक्षा एवं सूचना अधिकारी प्रवीण पाठक को-आर्डिनेटर अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र, श्रीमती ज्योतिका श्रीवास्तव जनपदीय को-आर्डिनेटर एनडीडी, राजशेखर तिवारी कनिष्ठ सहायक आदि लोग उपस्थित रहे।

  

Post a Comment

0 Comments