जलालपुर : चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर हौज गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार चोरों को पुलिस ने गुरुवार के दिन लगभग 4 बजे भोर में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
बताते हैं कि एक अगस्त की रात में मुरादपुर हौज गांव में चोरों ने रामसागर चौहान तथा उनके परिजनों को घर के अंदर बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था जरिए मुखबिर पुलिस को सूचना मिली की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लोग चकबेदा बाकराबाद गांव के दशरथ यादव के भट्ठे पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पाते ही एसआई कौशलेंद्र सिंह, संतराम यादव मय हमराही कांस्टेबल अनिल कुमार, करीमुल्लाह, संजय यादव, कौशल कुमार राही के साथ  मौके पर पहुंचकर दशरथ यादव के भट्टे के समीप घेराबंदी करके चारों को गिरफ्तार करके  स्थानीय थाने पर ले आये जामा तलाशी लेने के दौरान उन चारों के पास से 6,000 रुपया नकदी सहित चाँदी की दो अदद छागल तथा एक अदद सोने का मंगलसूत्र एवं एक अदद  चांदी की हाफ करधनी बरामद किया तथा अभियुक्तों ने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए अपना नाम दिव्य मलय उर्फ डीएम पुत्र संजय सिंह चौहान, सूबेदार उर्फ झगड़ू पुत्र राम जनम चौहान तथा जयसिंह पुत्र दूधनाथ चौहान पिन्टू पुत्र रामआसरे चौहान सभी निवासी मुरादपुर हौज थाना जलालपुर बताया। पुलिस इंस्पैक्टर देवतानंद सिंह ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए धारा 457, 380, 411 आईपीसी के तहत चालान न्यायालय भेज दिया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534