जौनपुर। चंदवक थाना के ग्राम जरासी ककरहिया निवासी रामचरन यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 11 मई 2017 को उसने अपनी पुत्री पूनम यादव की शादी केराकत कोतवाली के ग्राम अहन में राजन यादव पुत्र अशोक यादव के साथ किया था। शादी के बाद से ही पूनम के पति, सास, ससुर, देवर व मौसिया सास दहेज के लिए बराबर प्रताडि़त करते रहे। यहां तक की बेटी को जो मोबाइल गिफ्ट किया था उसे भी ससुराल वालों ने छीन लिया और बातचीत करने पर पाबन्दी लगा दिया। 16 अगस्त 18 को बेटी की सास उर्मिला देवी ने बम्बे में फोन करके बताया कि तुम्हारी बेटी कहीं भाग गयी और फोन काट दिया। खबर के पूनम के पिता बाम्बे से घर आए और अपने स्तर से पता किया तो पता चला कि इन लोगों ने उसकी हत्या कर लाश को छिपा दिया है। पूनम यादव के पिता रामचरन यादव की तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज मामले की छानबीन कर रही है।
Tags
Jaunpur