जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी लालबाबा सो रहे थे। भोर में ही गांव के मनबढ़ ध्रुव कुमार, बाँके लाल अपने दो साथियों के साथ पहुँचकर पुजारी की जमकर पिटाई करने लगे। शोर सुनकर गांव के लोगो को आते देख सभी भाग निकले। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुँच पुलिस पुजारी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा जहाँ स्थिति गम्भीर होने पर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुजारी की पिटाई का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Tags
Jaunpur