बरसठी : क्षेत्र पंचायत की बैठक में छाया रहा पेयजल का मुद्दा

जौनपुर। बरसठी ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों ने पेयजल व गांवों में दवा छिड़काव का मुद्दा उठाया। सदन की बैठक में बीडीओ रामदरश चौधरी ने उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समक्ष पिछली कार्रवाई को पढ़कर सुनाया। बीते वर्ष में हुए 80 लाख के कार्यों को सदन के सदस्यों को बताया गया और 1.60 करोड रुपये का नया कार्य का प्रस्ताव पास हुआ।
बीडीओ ने सदस्यों को बताया कि क्षेत्र पंचायत से कांटी, पपरावन, बनकट, गद्दोपुर, पिलकथुआ, बरेठी, गनेशपुर, खुइरी, गोठांव सहित दो दर्जन गांवों में 72 कार्य 80 लाख की लागत से कराये गये है इसमें ब्लाक मुख्यालय के सभागार का मरम्मत भी शामिल है। प्रमुख के सामने हैण्डपम्प रिबोर के मामले को सदस्यों ने उठाया जिस पर प्रमुख ने बीडीओ को तत्काल रिबोर की सूची बनाकर कराने के लिए कहा। बीडीओ ने बताया कि नि:शुल्क बोरिंग का काम शुरु हो गया है। इच्छुक किसान बोरिंग टेक्निशियन से मिलकर प्रस्ताव दे बोरिंग करा सकते है। बीडीओ ने बताया कि शौचालय बनवाने के लिए 21 हजार परिवारों के लक्ष्य के सापेक्ष साढ़े 12 हजार बन गया है। शेष 2 अक्टूबर के पहले बनकर तैयार हो जायेगा। रसुलहां गांव के बीडीसी सदस्य ने सदन में प्रमुख के सामने कहा कि गांव में स्वास्थ्यकर्मी द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होता। जिस पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ. सूर्यभान पटेल ने बताया कि पहले गांव की एएनएम व प्रधान का संयुक्त खाता होता था जिससे दिक्कत होती थी। शासन के नये निर्देश पर अब प्रधान का खाता गांव की आशा के साथ खुलेगा जिससे आने वाली समस्या दूर हो जाएगी। बैठक में मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव ने कहा कि यह ब्लाक मेरा घर है। यहां किसी को कोई परेशानी हो तो सीधे हमसे बात करें। उसकी समस्या तत्काल हल कराया जाएगा। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों का प्रस्ताव दिया जो करीब 1.60 करोड़ की अनुमानित लागत की है। खाते में अभी 50 लाख शेष है जिसका काम हो चुका है लेकिन अभी भुगतान नहीं हो पाया है। बैठक में ओम यादव, आकाश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव, सीएचसी के डॉ. सूर्यभान सिंह पटेल, शेषनाथ यादव, गुड्डू सिंह, एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार मिश्रा, जेई एमआई विजय कुमार सिंह, चंद्रमोहन यादव, शशि सिंह, कैलाश दुबे, अरुण कुमार सिंह, कैलाश उपाध्याय सहित समस्त बीडीसी, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। संचालन खण्ड विकास अधिकारी ने किया।

  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534