सुइथाकला : बारिश से जलमग्न हुई बाजार की सड़क

सुइथाकला, जौनपुर। बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं बारिश के पानी से पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार की सड़क जलमग्न हो गयी। बाजार में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जलजमाव के कारण राहगीरों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ी और दुकानों में घुस रहे पानी को रोकने के लिए दुकानदारों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
खुटहन विकास खण्ड में स्थित इस बाजार में स्थानीय लोगों के अलावा सीमा से सटे सुलतानपुर जनपद के लोग भी खरीददारी करने के लिए यहां आते हैं। वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रही इस बाजार में अक्सर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बारिश थमने के बाद चौक से खुटहन-पिलकिछा दोनों सड़कें हमेशा कीचड़ से भरी रहती है जिससे आवागमन की समस्या के अलावा स्थानीय लोगों पर संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। वर्षों से इस समस्या से निजात पाने की आस लगाये बैठे बाजारवासी समाचार पत्र के माध्यम से अपनी पीड़ा सम्बन्धित अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534