जौनपुर सिटी : जानिए कहां लग रहा है रोजगार मेला

जौनपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिला सेवायोजना कार्यालय चकप्यार अली रासमण्डल (निकट नारायण नर्सिंग होम) जौनपुर में 29 अगस्त को प्रात: 10 बजे कार्यालय कैम्पस में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी एक्स जेंट एक्वा प्रा0लि0, वैकमेट इण्डिया लिमिटेड मथुरा, ग्रीन फील्ड एच0आर0 सर्विस, जिनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई आदि के द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर, ट्रेनी आपरेटर, स्टूडेन्ट टे्रनी के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य ही सम्मिलित हो सकेंगे। कम्पनियों के द्वारा वेतनमान 9650 से 20000 हजार तक चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने जनपद के बेरोजगारों के द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिभाग कर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार मेला का लाभ उठाने की अपील की है।

  


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534