मछलीशहर : अमर शहीद को दी गई श्रद्वाजंलि

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पंवारा में अमर शहीद लालबहादुर गुप्त स्थल स्थित लक्ष्मी बाई ब्रिागेड द्वारा अमर शहीद रामानन्द एवं रघुराई का 76वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ब्रिागेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि 23 अगस्त 1942 को रामानंद और रघुराई को अंग्रेजों द्वारा पकड़कर इन्हीं के दरवाजे के सामने बेल और चिलबिल के पेड़ पर लटकाकर उनके शरीर को गोलियों से छलनी करते हुए कहा जो इस शव को उतारेगा, उसका भी यही हश्र होगा। अंग्रेजों के फरमान के बाद लोग सहम गए और तीन दिन तक शव उसी पेड़ पर लटकी रही, इसके बाद परिवार के लोग चुप चाप शव को उतार कर दाह संस्कार कर दिया। जिन्हें आज लोग उनको भूलते जा रहे हैं। इस दौरान डॉ. धरम सिंह, अजय सिंह, मनुप्रीत, मनोज, बीट्टू, सरोज एवं युग सहित तमाम लोग श्रद्वाजंलि देते हुए नमन किया।

  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534