खुटहन : बीडीसी सदस्यों ने ब्लाक मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन

खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय पर कथित रुप से व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बुधवार को धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर डीएम को नामित तीन सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा गया। धरना सभा का नेतृत्व करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि ब्लाक मुख्यालय पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बीडीसी सदस्य के पुत्र राना यादव ने अपनी बहन की शादी अनुदान के फार्म का सत्यापन कराने गये तो उनसे पैसों की मांग की गई। धन न देने पर सेक्रेटरी द्वारा दुव्र्यवहार करते हुए आवेदन पत्र को फाड़ दिया गया।
समीद शाह ने कहा कि तमाम योजनाओं के लिए आए धन का बंदरबांट किया जा रहा है। ब्लाक मुख्यालय पर जमकर कमीशनखोरी की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में धन की वसूली की जा रही है न देने पर पात्र लाभार्थियों का गलत रिपोर्ट लगाकर नाम काट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में खुली बैठक न बुलाकर मनमाने तरीके से कार्यों का संचालन किया गया जा रहा है। इस मौके पर विकास सिंह, संजय यादव, राना यादव, नियाज अली, संतलाल, राकेश यादव, बृजेश, राजू यदुवंशी, गिरीश चंद्र मौर्य, लालमनि आदि रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534