जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के भीटा खाते की भूमि के अवैध आवंटन से ग्रामीणों में आक्रोश है। एसडीएम जेएन सचान को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने आवंटन निरस्त करने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप हैं कि उक्त गांव के भीटा खाते की आराजी नम्बर 147 में 10 डिसमिल का अवैध, अनियमित ढंग से पट्टा रामसेवक पुत्र राम निहोर आदि के नाम कर दिया गया जबकि उच्चतम न्यायालय का निर्देश है कि तालाब, भीटा, खलिहान आदि भूमि पर फर्जी इंदराज खारिज कर अतिक्रमण हटवाया जाय।
Tags
Jaunpur