जौनपुर। मछलीशहर नगर में संचालित आरडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के कक्षा पाँच के दो मेधावी विद्यार्थियों का कक्षा छह में नवोदय विद्यालय में चयन होने से विद्यार्थियों के परिजनों के साथ-साथ पूरा विद्यालय खुशी से झूम उठा। बताते हैं कि नगर में संचालित उक्त विद्यालय में अध्ययन कर रहे कक्षा पाँच की छात्रा समाधगंज निवासी श्रुति अग्रहरि एवं छात्र भरसवा डमरुआ गांव निवासी प्रभात मौर्य का कक्षा छह में नवोदय विद्यालय में चयन होने की विद्यालय प्रशासन को जानकारी होते ही लोग खुशी से झूम उठे। विद्यालय के दो मेधावी छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर प्रबंधक राम लखन मौर्य ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी लक्ष्य बनाकर आगे की शिक्षा ग्रहण करें ताकि भविष्य में कुछ बनकर देश एवं समाज को नई दिशा दे सके। इस दौरान विद्यालय प्रशासन ने बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की।
Tags
Jaunpur