Adsense

मछलीशहर : दुर्घटना को दावत दे रही घिसुआखुर्द गांव की टूटी पुलिया

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जहांसापुर से घिसुआखुर्द जाने वाली पक्की सड़क पर स्थित टूटी पुलिया जानलेवा साबित हो चुकी है। जिसके कारण राहगीरों से लेकर स्कूली बच्चों तक की जान खतरे में पड़ी है।
बताते हैं कि रायबरेली-जौनपुर हाइवे से होकर जहांसापुर से घिसुआखुर्द गांव के लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क व पुलिया का निर्माण कुछ वर्षों पूर्व कराया गया। उक्त गांव निवासी नरेंद्र बहादुर सिंह, अजय सिंह, उमाशंकर यादव, वीरेंद्र भाष्कर यादव, दयाराम पाल आदि का कहना हैं कि इस मार्ग पर पुलिया का निर्माण मानक के अनुसार नहीं किया गया है बल्कि एक पाइप डालकर उस पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। बारिश के कारण हर वर्ष मिट्टी बह जाती है जिससे सड़क पर कटान होने के कारण छोटे व बड़े वाहनों हो नहीं यहां तक की बाइक व पैदल आने वालों को कीचड़युक्त मिट्टी से होकर गुजरना पड़ता है। जिसके कारण राहगीरों, स्कूली बच्चों के जान का खतरा बराबर बना रहता है। ग्रामीणों का कहना हैं कि समूर्ण समाधान दिवस व जनसुनवाई के अवसर पर सक्षम अधिकारियों को कई प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों की बराबर जानमाल का खतरा बना हुआ है।
  

Post a Comment

0 Comments