खेतासराय : अमीक जामेई को सपा को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर समर्थकों में खुशी


खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा स्थित एक वर्कशॉप पर जनपद के युवा तुर्क अमीक जामेई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया। यह खबर समर्थकों को मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गयी तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
जनपद के युवा तुर्क को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर कस्बा के युवा सपा मो. आदिल के नेतृत्व में कस्बा एक वर्कशॉप पर बुधवार की सुबह सभी कार्यकर्ता एकत्र हो गए जहां उक्त सपा ने श्री खान से सपा सुप्रीमो द्वारा लिये गये फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि युवा के हाथ में जिम्मेदारी देकर अच्छा काम किया है। इससे युवा संघटन को मजबूती मिलेगी तथा युवा प्रेरित भी होंगे। वहीं युवा नेता नासिर सिद्दीकी ने सपा सुप्रीमो द्वारा लिये इस फैसले पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमीक जामेई ने पूर्वांचल के मान बढ़ाया है। यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर लोग के दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। संचालन मो. खान ने किया। इस दौरान सतीष यादव, आसिफ आर्यन, गुड्डू यादव, मेराज, मो. सलीम, जीशान खान, युवा नेता रिजवान अहमद व त्रिभुवन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534