Adsense

सुरेरी : पूर्व प्रधान ने ग्राम सभा की बैठक, कार्यवाही रजिस्टर से भी जताई अनभिज्ञता

वर्तमान प्रधान के पति को ही बताया अपने कार्यकाल का सर्वे सर्वा
सुरेरी, जौनपुर। विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा भदखिन में छठवें दिन बुधवार को भी जांच करने पहुंचे अधिकारी ने लाभार्थियों के बयान के बाद पूर्व प्रधान का भी बयान दर्ज किया। वहीं पूर्व प्रधान ललित ने अपने बयान में वर्तमान प्रधान के पति को अपना संरक्षक बताया। वहीं विकास कार्य के किसी भी जानकारी से अनभिज्ञता जताई।
उक्त गांव निवासी संतोष कुमार मिश्र की शिकायत पर जांच अधिकारी नामित किए गए। विकासखंड रामपुर के एडिओ एजी श्रवण कुमार उपाध्याय आवास, शौचालय के लाभार्थियों का बयान दर्ज करने के उपरांत ग्राम सभा के पूर्व प्रधान रहे ललित कुमार का भी बयान दर्ज किया। जिसमें प्रधान ने ग्राम सभा में हुई खुली बैठक जाब कार्डधारकों की सूची, शौचालय, आवास आदि के लाभार्थियों की जानकारी से भी अनभिज्ञता जतायी। इन सबकी जानकारी पूर्व प्रधान ललित कुमार ने गांव के वर्तमान प्रधान के पति कैलाश यादव को होना बताया तथा कार्रवाई रजिस्टर आदि लिखने का कार्य विकास खण्ड पर तैनात एक बाबू को बताया जिस पर ग्रामीणों ने जांच अधिकारी से बताया कि गांव में हुई धांधली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ग्राम प्रधान स्वयं ही विकास कार्यों के याजनाओं से खुद अनभिज्ञ है। वहीं वर्तमान प्रधान द्वारा द्वारा आवश्यक कागजात उपलब्ध ना कराने के कारण आज जांच स्थगित रही। इस संदर्भ में जांच अधिकारी एडियो एजी श्रवण कुमार उपाध्याय ने बताया कि पूर्व प्रधान ललित कुमार अपने कार्यकाल के सभी विकास कार्यों से अनभिज्ञता जताये।



  

Post a Comment

0 Comments