गौराबादशाहपुर : मंदिर में चोरी का प्रयास, आतंकित कर ले गये पुजारी का मोबाइल

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव में आस्था की केन्द्र मां काली देवी मंदिर को चोरों ने बुधवार रात निशाना बनाते हुए चोरी का प्रयास किया। पुजारी की आंख खुल जाने के कारण अपने मंसूबों में कामयाब तो नहीं हो पाये लेकिन पुजारी को आतंकित कर मोबाइल लूट ले गये। खास बात यह रही कि चोरों ने पुजारी की मोबाइल लेते ही सबसे पहले मंदिर के संस्थापक सत्यजीत राय का नम्बर डिलीट कर सिम पुजारी को सौंपते हुए मोबाइल अपने साथ लेते गये। हालांकि मंदिर से सोने का समझकर मुकुट पर हाथ तो फेरा लेकिन पीतल का होने पर उसे वहीं फेंककर भाग निकले।
विदित हो 27 फरवरी 2018 को भी चोरों ने इसी मंदिर को निशाना बनाया था। उस समय लगभग लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया था लेकिन पुलिस लाठी पीटती रही और आजतक किसी प्रकार की कार्रवाई न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों के आतंक व पुलिसिया निष्क्रियता से ग्रामवासियों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। मंदिर की संस्थापक माधुरी राय ने बताया कि थानाध्यक्ष समेत उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मामले को गम्भीरता से लेकर जांच पड़ताल की जा रही है, बहुत जल्द मामले का खुलासा होगा। इस मौके पर सत्यजीत राय, मनोज राय, हरिनारायन राय, बब्बू राय, विपुल राय, सीताराम राय, तपेश्वर राय, राजू राय सहित तमात ग्रामीण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534