Adsense

बख्शा : पौध प्रसारण एवं नर्सरी प्रबंधन गोष्ठी का हुआ समापन

बख्शा, जौनपुर। बख्शा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर पाँच दिवसीय पौध प्रसारण एवं नर्सरी प्रबंधन विषय पर 20 प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को किसानों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्र समन्वय एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को नर्सरी प्रबन्धन कर अधिक लाभ कमाना है। उद्यान वैज्ञानिक डॉ. अश्वनी सिंह ने पौध का कलम बांधना, गुटी बांधना, कटिंग एवं सब्जियों की नर्सरी डालने की विधि, बाग रोपण, औषधीय पौध नर्सरी की जानकारी दिये। डॉ. नरेंद्र रघुवंशी ने प्रगतिशील कृषकों को प्रमाणपत्र वितरित किया। इस मौके पर कृषि अभियंत्रण के वैज्ञानिक डॉ. अमिताभ कर, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सोमेन्द्रनाथ, डॉ. सुरेन्द्र प्रताप ने भाग लिया। अंत में उद्यान वैज्ञानिक डॉ. अश्वनी सिंह ने आये हुए लोगों के प्रति आभार जताया।
  

Post a Comment

0 Comments