घटना के हफ्तों बाद भी नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
मछलीशहर, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में दलित की आधा दर्जन बकरा, बकरी चोरी हो गई। घटना के हफ्तों बाद भी प्राथमिकी न दर्ज होने पर भुक्तभोगी क्षेत्राधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा है। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी मजनू पुत्र बालकिसुन का मकान सड़क के दक्षिण तरफ स्थित है। भूमिहीन होने के कारण आय का कोई साधन न होने पर बकरा बकरी पालकर जीवन यापन करता है। 25 अगस्त को रात 2 बजे के करीब चार बकरी और 3 बकरे चोरी हो गये जिसकी कीमत लगभग 60 हजार बतायी जाती है। भुक्तभोगी का आरोप हैं कि ने 26 जनवरी को चोरी की तहरीर पंवारा थाने में दिया लेकिन आजतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। भुक्तभोगी ने क्षेत्राधिकारी से प्राथमिकी दर्ज कराकर घटना का खुलासा करने की मांग की है।
Tags
Jaunpur