रामपुर : डीएम के आदेश पर दूसरे दिन जांच टीम पहुंची भदखीन गांव

जौनपुर। रामपुर विकासखंड के ग्राम सभा भदखिन निवासी संतोष मिश्रा ने डीएम जौनपुर को प्रार्थना पत्र सौंपकर गांव के विकास के लिए आये धन का दुरुपयोग करने का ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच के लिए एडीओएजी रामपुर श्रवण कुमार उपाध्याय को नामित किया था। वही जांच के दौरान दूसरे दिन शनिवार की दोपहर जांच अधिकारी उक्त गांव में पहुंचकर जांच शुरु किये जांच के दौरान इंदिरा आवास के लाभार्थी कैलाश पुत्र बबउ ने बताया कि आवास के लिए आया धन  मुझे पूरा नहीं मिला जिस कारण आवास का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका। वहीं सेवालाल पुत्र शंकर ने अपने मकान को ही अपना आवास बताया। वहीं मन्ना पुत्र सुमेर ने बताया कि आवास का पहला किस्त 12 हजार ही मुझे मिला था उसके बाद कोई किस्त मुझे मिला ही नहीं जिस कारण टीन सेट में ही मुझे अपना जीवन यापन करना पड़ा है। इसी क्रम में शौचालय के लाभार्थी सेवालाल पुत्र शंकर ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा मुझे छह सौ र्इंट व बर्तन दिया गया था जिसमें शौचालय का निर्माण संभव नहीं था जिस वजह से शौचालय को पूर्ण नहीं कराया जा सका। वहीं ग्रामीण रजनीश राजभर, कमला मिश्र, आल्हा, राजेश, डब्बू मिश्र आदि लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान सभी कार्यों को महज कागजों पर ही पूर्ण दिखाकर पैसे का दुरुपयोग किये है। वहीं इस संदर्भ में जांच अधिकारी श्रवण कुमार उपाध्याय की मानें तो जांच के दौरान आवास व शौचालय पूर्ण दिखे ही नहीं कुछ तो अधूरे हैं तो कुछ धरातल पर ही नहीं महज कागजों पर ही आवास व शौचालय का कार्य पूर्ण दिखाकर विकास के लिए आए धन का बंदरबांट ग्राम प्रधान द्वारा किया गया है। अभी जांच चल रही है दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534