जौनपुर सिटी : रोगी कल्याण समिति की बैठक

जौनपुर। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में चिकित्सालय के पैथोलॉजी, रक्तकोष विभाग के प्रयोगार्थ आवश्यक रीजेण्ट्स, एचआईवी किड्स इत्यादि से संबंधित लंबित भुगतान, चिकित्सालय में 32 कैमरायुक्त सीसीटीवी कैमरा मय मॉनिटर, 32 चैनलयुक्त रिकॉर्डर की स्थापना, ओटी के प्रयोगार्थ कटशीट, माक्स, सर्जन कैम्प तथा कर्मियों की वर्दी के लिए कपड़ा क्रय के संबंध में, चिकित्सालय में नितांत आवश्यक कराये गये सिविल वर्क, पानी, दरवाजों आदि की मरम्मत के लंबित बीजक का भुगतान, ओपीडी पर्चा व ओपीडी रजिस्ट्रेशन की छपाई, विद्युत संबंधित कराए गए नितांत आवश्यक कार्य, रक्तकोष में स्थापित ब्लड स्टोरेज रेफ्रिजरेटर आदि के उपकरणों के एएमसी के लंबित बीजक का भुगतान एवं तीन बायोमेट्रिक मशीन क्रय करने के लिए प्रस्ताव रखा गया जिसे जिलाधिकारी ने अनुमोदित कर दिया। डीएम ने सीएमएस डॉ. एसके पाण्डेय को निर्देशित किया कि अच्छी गुणवत्ता के ही सामान खरीदे जाय। बैठक में माह जुलाई 2018 की भौतिक प्रगति पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर डॉ. कमर अब्बास, डॉ. क्षितिज शर्मा, ईओ नगर पालिका कृष्ण चन्द्र अन्य सदस्य सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534